Madhya Pradesh के Rewa हादसा में अब तक 15 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख
Breaking Desk |BTV Bharat
मध्य प्रदेश के रीवा में हुए बस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 15 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख प्रकट किया
वहीं, इस हादसे को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख प्रकट किया है. सीएम शिवराज ने कहा है कि दुर्घटना में घायलों के उपचार का खर्चा सरकार वहन करेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ”मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.” आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा कल रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हुआ. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. इसी बीच, सुहागी इलाके के पास बस की एक ट्राले से टक्कर हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. चारों ओर अफरातफरी का माहौल था. घायलों को इलाज के लिए जिले के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को त्योंथर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि बस डबल डेकर थी.