UP के 15 साल के लड़के ने बनाया सबसे लंबे बालों का World Record, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम
Viral Desk | BTV bharat
ग्रेटर नोएडा के एक 15 साल के लड़के ने अपने नाम एक अनोखा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। किशोर का नाम सिदकदीप सिंह चहल है। सिदकदीप ने नाबालिग उम्र के किसी पुरुष के मुकाबले सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह के बालों की लंबाई 146 सेंटीमीटर है। उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं कटवाएं हैं।
उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 बुक में अपनी जगह बनाई
इनते लंबे बालों के चलते उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 बुक में अपनी जगह बनाई है। इतने लंबे बालों के पीछे की वजह बताते हुए सिदकदीप सिंह ने कहा कि, मैं सिख धर्म का पालन करता हूं और हमारे धर्म में बाल को वाहे गुरु जी की देन माना जाता है और इसे कभी कटवाया नहीं जाता।
ये भी पढ़े: Odisha: Paradeep तट के पास बंगाल की खाड़ी में नाव पलटने से 3 मछुआरे लापता