दिल्ली एयरपोर्ट से 25 लाख की विदेशी करेंसी बरामद, आरोपी ने बैग में छिपाए थे 30 हजार US डॉलर और 300 दिरहम
Crime Desk | BTV Bharat
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट परएक शख्स के पास से 30 हजार US डॉलर और 300 दिरहम बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी की पहचान दीपक जेरमदास तेजवानी के रूप में हुई है। CISF के PRO ने बताया कि आरोपी एक बैग में डॉलर और दिरहम छिपाकर ले जा रहा था। कस्टम के अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बैग से बरामद करेंसी से जुड़े कागज नहीं दिखा सका है
CISF अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में दीपक बैग से बरामद करेंसी से जुड़े कागज नहीं दिखा सका है। इसके बाद बरामद की गई करेंसी कस्टम के अधिकारियों को सौंप दी गई है। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने विदेशी करेंसी को बैग की जेबों में छिपा रखा था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चाकू की मदद से इन जेबों से करेंसी को निकाला।
एयरपोर्ट पर 100 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध माल की जब्ती हुई
6 अक्टूबर को देश के दो बड़े एयरपोर्ट पर 100 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध माल की जब्ती हुई। इनमें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने दुबई से आए तस्कर के पास से 7 घड़ियां बरामद कीं। इनकी कीमत 28 करोड़ है। इनमें से एक घड़ी जैकब एंड कंपनी की थी, जिसमें हीरे जड़े थे। इसकी कीमत 27 करोड़ बताई गई। उधर, मुंबई एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई गई।