Andhra Pradesh के एक गांव में दिखे बाघ के 4 शावक, इलाके में दशहत का माहौल
Breaking Desk | BTV bharat
आंध्र प्रदेश के एक गांव में बाघ के चार शावकों के देखे जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, नांदयाल जिले के पेड्डा गुम्मदापुरम गांव के निवासियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्होंने बाघ के चार शावकों को देखा. शावकों को देखने के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी.
बाघ के सभी शावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
इस बीच ग्रामीणों ने मिलकर बाघ के सभी शावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बाघ के शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, नांदयाल जिले के पेड्डा गुम्मदापुरम गांव में बाघ के चार शावकों को देखे जाने के बाद, उन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि, बाघ के 4 शावक को खेत से टोकरे में डालकर गांव लाया गया.
बाघ के शावकों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
बाघ के शावकों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि, उनका मानना है कि शावक की मां शावकों की तलाश में गांव में आ सकती है। शावकों को अपने कब्जे में लेने वाले वन अधिकारियों का कहना है कि, बाघिन अपने शावकों को छोड़कर भोजन की तलाश में गई होगी. शावकों की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं अब वन विभाग की टीम बाघिन को खोज रहे हैं और शावकों को उसके करीब के क्षेत्र में छोड़ने की योजना बना रहा हैं.
ये भी पढ़े: पिंजरे से आजाद इन पशु-पक्षियों की खुशी का न रहा ठिकाना, Emotional video हुआ viral