Mumbai Airport पर 490 ग्राम कोकीन जब्त, चप्पल में छिपाकर रखे थे पैकेट | BTV Bharat
Breaking Desk | BTV bharat
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स विभाग ने 29 सितंबर को 490 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। इसकी कीमत 4.9 करोड़ रुपये बतायी गयी है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन्हें चप्पल के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीती 28 अगस्त को मुंबई कस्टम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घाना से आए एक यात्री को हिरासत में लिया था।
आरोपी भारत में कोकीन की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था
आरोपी भारत में कोकीन की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी ने अपने पेट मं 87 कैप्सूल के जरिये मादक पदार्थ को छिपाया हुआ था। सीमा शुल्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरामद 1,300 ग्राम कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपए बतायी गई है। आरोपी संदिग्ध लगने पर उसे मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोका गया और सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उसके पेट में 87 कैप्सूल थे
मुंबई कस्टम -3 के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट से सामने आया कि यात्री घाना से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा और उसे संदेह के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोक दिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि उसके पेट में 87 कैप्सूल थे, जिसमें कोकीन छिपा हुआ था।