UP: हापुड़ के पुराना बाजार में दुकान में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी, 3 दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू
Breaking Desk | BTV Bharat
हापुड़ कोतवाली इलाके के पुराना बाजार में स्थित एक रेवड़ी गजक बनाने की दुकान में बीती रात को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाजार के बीचोबीच स्थित दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए।
शॉर्ट सर्किट से अचानक यहां आग लग गई
मोहल्ला निवासी हनीफ की पुराना बाजार में रेवड़ी गजक की दुकान है। दुकान पर उनका पुत्र इरशाद भी बैठता है। कल शाम दुकान के बराबर में ही स्थित गोदाम में दो मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग गई। मजदूरों ने शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने के प्रयास किए। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि आग से नुकसान के बारे में अभी आंकलन नहीं लगाया जा सकता। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।
ये भी पढे: Rajasthan: झुंझुनू की HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया