spot_img
36.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

Aashram 2: बाबा निराला के आश्रम में पम्मी क्या गुल खिलाएगी

नई दिल्ली। अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘आश्रम (Aashram)’ में पम्मी के जबरदस्त रोल में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. वह एक मजबूत और युवा महिला पहलवान है, जिसके सपने बड़े-बड़े हैं. अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने पितृ सत्तात्मक समाज और दुनिया की अन्यायपूर्ण और दकियानूसी परंपराओं के सामने झुकने से इनकार कर दिया. इस क्राइम ड्रामा के पहले भाग में पम्मी को करिश्माई काशीपुर वाले बाबा निराला को अपना आदर्श मानते हुए दिखाया गया है. काशीपुर वाले बाबा निराला का रोल बॉबी देओल (Bobby Deol) ने निभाया है.

बाबा की एंट्री पम्मी की जिंदगी में उस समय होती है, जब वह अपना सब कुछ गंवा चुकी होती है. बाबा की ताकत और उनकी सुरक्षा से पम्मी को फिर जीने का मकसद मिल जाता है. इस तरह विचारों में पूरी तरह स्पष्ट यह लड़की अपना सब कुछ छोड़कर बाबाजी और उनके आश्रम के प्रति अपने को समर्पित कर देती हैं.

बाबा के आश्रम पर कई आरोप लगाए जाते हैं और कई अंगुलियां उस आश्रम पर उठती हैं, जिसे पम्मी अब अपना घर मानती है. वह अपने को हरदम उस मनुष्य का बचाव करते हुए पाती है. पम्मी का मानना है कि बाबा कुछ गलत कर ही नहीं सकते. ‘आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड’ में आश्रम का काला चेहरा पम्मी को तब दिखता है, जब वह पाप से भरी हुई जगह पर खुद को गलत कामों में उलझा हुआ पाती है. वह पूरी तरह भ्रम में होती है. वह अकेलेपन में खुद से ही सवाल करती है, नहीं तो उसका स्वघोषित बाबा निराला पर इतना अगाध विश्वस होता है कि उसे हिलाया नहीं जा सकता.

सीरीज ‘आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड (Aashram Chapter 2- The Dark Side)’ में अपने सफर के बारे में अदिति ने कहा, ‘पम्मी के किरदार ने सचमुच मुझे हिलाकर रख दिया. वह बहादुर लड़की है, पलहवान है, जो खुद अपनी आस्था का शिकार बन जाती है. पम्मी के किरदार ने मुझे उन लोगों के प्रति अपना गुस्सा दिखाने का मौका दिया, जो कमजोरों का पूरी तरह शोषण करते हैं और इंसानियत में उनके विश्वास को एक झटके में ही उनसे लूट लेते हैं.’

प्रकाश झा (Prakash Jha) के निर्देशन में बनी यह क्राइम ड्रामा सीरीज ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है. इस एडिशन के सभी 9 एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग 11 नवंबर से एक्सक्लूसिव रूप से एमएक्स प्लेयर पर फ्री में की जाएगी.

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,033,893
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 3:52 PM
533,540
Total deaths
Updated on March 28, 2024 3:52 PM
44,500,353
Total active cases
Updated on March 28, 2024 3:52 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 3:52 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles