नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोशल मीडिया तो अलविदा कह दिया है, जी हां आमिर खान ने अपने अंकाउट को डिलीज कर दिया है। उसके बाद फिल्मी गालियारों में कई सारी चर्चाए हो रही है, सब अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। पर अब खुद आमिर खान ने बता दिया है कि सच क्या है। और सोशल मीडिया को छोड़ना क्यूं उनको सही लग रहा है।
सत्यमेव जयते 2 में आपको दिखेंगा जॉन का डबल धमाका, रिलीज डेट आई सामने
जब आमिर खान मंगलवार को फिल्म कोई जाने ना की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट हुए, तो मीडिया ने एक्टर से सोशल मीडिया छोड़ने की वजग पूछी तो उनका कहना था कि- ‘आप लोग अपनी थ्योरीज मत लगाइए। मैं अपनी थुनकी में रहता हूं। सोशल मीडिया पे हूं कहां मैं, मुझे लगा कि यार वैसे भी कुछ डालता नहीं हूं मैं’।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आपने अपने फैंस को अलविदा कह दिया है, तो आमिर खान ने जवाब दिया कि,- ‘अलविदा नहीं, मैं तो इधर ही हूं, कहीं जा नहीं रहा हूं। इससे पहले भी तो कम्यूनिकेट (संपर्क) करते ही थे। अभी इसमें मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब मैं मीडिया के जरिए ही अपने ऑडियंस से बात कर पाऊंगा। आपको तो खुश होना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है आप पे’।
गौरतलब है कि कई सारे सितारें ऐसे है जो कि सोशल मीडिया पर पहले से ही नहीं है, और कुछ ऐसे सितारें है जो सोशल मीडिया पर है तो ज्यादा एक्टिंव नही है। और ज आमिर खान की बात करें तो आमिर भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिंव नहीं थे। आमिर खान ने बीते रविवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया और उसके अगले ही दिन सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया।
शनाया कपूर की ब्लैक ड्रेस में फोटो हुई वायरल, बताया क्या करती है अपने क्रश के सामने
साथ ही आपको बता दे कि आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका दिल से शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी खबर ये है, कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट होगा। हालांकि मैं इस माध्यम पर वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इससे दूर होने का फैसला कर लिया है। हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे।’