नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक नई फिल्म आ रही है (The Big Bull) द बिग बुल। अखिरकार इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो इंतजार था वो खत्म हो गया है। क्योंकि इसको लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट बताई है। इसके अलावा फिल्म का टीचर भी रिलीज हो गया है। बात दे कि ये फिल्म भी कोरोना महामारी के चलते ओटीटी फ्लेटफॉम पर रिलीज होगी।
रेड आउटफिट में Janhvi kapoor ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
बात दे कि फिल्म के कुछ पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिनको देखकर लोगों को अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु याद आ गई क्योंकि उस फिल्म में भी ऐसा ही कुछ था बच्चन साहब का। जो टीचर आया है उसमें अजय देवगन की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। जिसमें एक धामेकादार डायलॉक सुनाई दे रहा है जिसमें कहा गया है कि ‘छोटे घरों में पैदा होने वालों को, अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया, इसीलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी। द बिग बुल, द मदर ऑफ आल स्कैम्स।’
View this post on Instagram
जहां तक की ट्रेलर की बात करें तो इस फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को आएगा। और इस फिल्म का कहानी 1992 में हुए स्कैम की कहानी है जिसको की हर्षद महता ने अंजाम दिया था। और उस दौर में दलाल स्ट्रीट में हर्षद मेहता ‘बिग बुल’ के नाम से जाना जाता था। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हर्षद मेहता ने कैसे इतने बड़े स्कैम को अंजाम दिया यह फिल्म इसी पर आधारित है।
प्रियंका और राजकुमार की फिल्म को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन
इस फिल्म की शूटिंग तो अभिषेक बच्चन ने 2019 में शुरु की की और फिल्म रिलीज के लिए 2020 में तैयार हो गई थी, खबर थी कि 23 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। परंतु कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब जाकर रिलीज डेट सामने आई है कि फिल्म 19 अप्रैल को आएगी, ओटीटी प्लेटफॉम डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। गौरतलब है कि हंसल मेहता पर एक बेव सीरिज भी बन चुकी है