नई दिल्ली। जूनियर बच्चन (Abhishek Bachchan) हमेशा ही अपने काम को लेकर चर्चा में रहते है क्योंकि कहीं ना कहीं जो भी करिदार निभाते है अभिषेक वो सुर्खियों का हिस्सा होते है। साथ ही बयानबाजी को लेकर भी चर्चाओं में बने ही रहते है अभिषेक। इसी बीच एक्टर ने अवॉर्ड्स को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शुरु हो गई है।
BB15: राखी ने अपने पति के साथ घर में ली धमाकेदार एंट्री
दरअसल बात ऐसी है कि जब अभिषेक से पूछा गया कि अवॉर्ड्स की अहमियत क्या है और क्या उन्हें कभी लगता है कि उनकी परफॉर्मेंस के लिए वह भी अवॉर्ड्स के हकदार हैं? इस पर अभिषेक ने कहा कि,- ‘हर कोई तारीफ पाने के लिए काम करता है और अवॉर्ड्स उस तारीफ का ही एक रूप है। हर कोई अवॉर्ड चाहता है और सिर्फ वही लोग यह बात कहते हैं कि अवॉर्ड खास नहीं है जिन्हें कभी मिला नहीं होता है’। अभिषेक बच्चन ने कहा कि,- ‘अवॉर्ड्स हर किसी के लिए मायने रखता है। अगर कोई यह बोले की मैं अवॉर्ड्स में नहीं मानता हूं तो वह झूठ बोल रहा है क्योंकि आपको अवॉर्ड मिला नहीं है। सिंपल सी बात है। देखिए हम सभी कलाकार हैं, कलाकार को जब नवाजा जाए और उनकी वाहवाही की जाए तो अवॉर्ड से बढ़कर कुछ नहीं होता’।
साथ ही अभिषेक ने कहा कि, -‘हम तारीफ पाने के लिए बहुत काम करते हैं। यही हमारा बिजनेस हैं। हमारी आर्थिक स्थिति इसी से सुधरती है।अगर आप किसी अभिनेता की तारीफ करते हैं तो इससे उसे खुशी मिलेगी। हम तारीफ पाने के लिए काम करते हैं। अगर आपको अवॉर्ड नहीं मिल रहा तो इसका मतलब या तो आप मशहूर नहीं है या फिर आपका काम अच्छा नहीं था’।
खैर गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के ट्रेलर ने उनके पिता और इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन को प्रभावित किया है। शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की फिल्म का ट्रेलर साझा किया और लिखा कि उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन पर गर्व है। अमिताभ ने लिखा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!इसके बाद अमिताभ बच्चन की इस प्रतिक्रिया से गदगद बेटे अभिषेक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, लव यू, पा। लेकिन, आप हमेशा हमारे लिए बिग बी रहेंगे।
दिल्ली असेंबली ने भेजा kangana Ranaut को समन, खालिस्तानी का किया जिक्र
जाहिर है कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने दम पर कई हिट फिल्में भले ना दी हों लेकिन दर्शकों का मानना है अपने किरदार को निभाने में वह मेहनत बहुत करते हैं। पिछले कुछ समय से अभिषेक ने वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए भी दर्शकों को अपने हुनर का परिचय देने की कोशिश की है और उनकी कोशिश धीरे धीरे रंग भी ला रही है। ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ और फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक की परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आई।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।