spot_img
33.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

Congress का गालीबाज नेता Asif Khan गिरफ्तार, SI से सरेआम बदतमीजी का आरोप

Congress का गालीबाज नेता Asif Khan गिरफ्तार, SI से सरेआम बदतमीजी का आरोप

Political Desk | BTV bharat

दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपित की पहचान कांग्रेस से दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता के अलावा पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के रूप में हुई है। पीड़ित एसआइ अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और फिर गिरफ्तारी भी हो गई।

आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपित कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी शाहीन बाग थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई है। आसिफ खान के साथ दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए

दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम को गश्त के दौरान तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम को शाहीन बाग के ठोकर नंबर 9 के रहने वाले आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ मौजूद मिले। वह लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता

आपको बता दे की आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता हैं। आसिफ मोहम्मद खान से जब भीड़ और संबोधन को लेकर निर्वाचन आयोग से अनुमति इत्यादि के बारे में पूछा गया तो वो काफी आक्रामक हो गए और वहां मौजूद एसआइ अक्षय के साथ गाली गलौज करते हुए आपराधिक रूप से हावी होने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एसआई अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 7:55 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 7:55 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 7:55 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 7:55 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles