AC Bus Blast: बरेली में चार्जिंग के दौरान Electric Bus में जोरदार ब्लास्ट, 1 शख्स की मौत, दो अन्य घायल
Breaking Desk | BTV bharat
बरेली में रामपुर रोड स्थित स्वालेनगर चार्जिंग स्टेशन पर ई-बस में गैस भरते वक्त एसी का कंप्रेशर फटने से मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। डीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सुबह 11:30 बजे हुए हादसे में संजयनगर के अशोक विहार निवासी मैकेनिक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हुई। जबकि फतेहगंज पूर्वी निवासी टेक्नीशियन नरेंद्र और बिहार के रहने वाले सर्विस इंजीनियर बबलू गंभीर घायल हो गए।
दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की क्या वजह रही, डीएम ने इसकी जांच शुरू करा दी है। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में अपर निदेशक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और नगर आयुक्त शामिल किए गए हैं। डीएम ने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
धमाका इतना जबर्दस्त था कि मैकेनिक के शरीर के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद किला पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने कपड़े से जगह-जगह पड़े मृतक के अंगों को ढंका।
ये भी पढ़े: Gujarat में AAP उम्मीदवार ने जनसभा में गिनाए दारू पीने के फायदे, Video हुआ Viral