Acharya Pramod Krishnam ने राजस्थान में CM बदलने का दिया इशारा,कहा-आलाकमान जल्द लेगा फैसला
Breaking Desk | BTV Bharat
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों ही इशारों में राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है। फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है। यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। कांग्रेस का प्रत्येक विधायक आलाकमान के फैसले के साथ खड़ा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचे
आचार्य प्रमोद कृष्णम सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचे और यहां विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिले। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक मुलाकात हुई। जोशी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले को विधायक मानेंगे। उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को सब कुछ पता है।
बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा
कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा। गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफों पर उन्होंने कहा कि किस विधायक ने इस्तीफा दिया यह तो विधानसभा अध्यक्ष ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े: दादी Neetu Kapoor ने दी Alia Ranbir की बेटी से जुड़ी हेल्थ अपडेट, बताया कैसी है Baby Girl