अभिनेता Anupam Kher ने Ayodhya के कनक भवन में पूजा-अर्चना की, कहा- भगवान का धन्यवाद करने आया हूं
Entertainment Desk | BTV Bharat
अभिनेता अनुपम खेर ने आज अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया, उन्होंने कहा कि मैं एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा हूं, निम्न वर्गीय परिवार में पैदा हुआ हूं, 540 फिल्में किया हूं, 40 साल में मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला है.
आज मैं कुछ मांगने के उद्देश्य से नहीं बल्कि भगवान का धन्यवाद करने आया हूं
आज मैं कुछ मांगने के उद्देश्य से नहीं बल्कि भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर 29 सितंबर को ही अयोध्या पहुंचे थे. वहींं आज अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स पर भी लिखा कि प्रभु रामजी के आशीर्वाद से जीवन में पहली बार अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाने का निर्णय लिया था।