नई दिल्ली। अरुणोदय सिंह की सीरिज चर्चित वेब सीरिज अपहरण के दूसरे सीजन के साथ अरुणोदय सिंह एक बार फिर लौट रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अरुणोदय इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। अपहरण 2 का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। टीजर में अरुणोदय का मिजाज और अंदाज दिलचस्प नजर आ रहा है।
रुस-यूक्रेन जंग के बीच एक्टर अरशद वारसी ने शेयर किया मीम, तो आए यूजर्स के निशाने पर
टीजर की शुरुआत अरुणोदय के किरदार से होती है। दृश्य आगे बढ़ते हैं और पता चलता है कि इस बार कहानी बेलग्रेड में पहुंच गयी है। अरुणोदय को एक ऐसे शख्स की तलाश में भेजा जाता है, जो देश पर कोई बड़ा अटैक करने वाला है और उसका चेहरा किसी ने नहीं देखा है। अरुणोदय अपने सीनियर से कहते हैं कि जिस आदमी को पकड़ने के लिए पूरी आर्मी भेजनी चाहिए, उसको पकड़ने जाएंगे हम। ऐसे कामों के लिए पूरे हिंदुस्तान में हमी एक मिले थे आपको।
फिर दृश्य बदलते हैं और वॉइसओवर आता है- हम यहां फेक पासपोर्ट और एक बढ़िया पिस्तौल के सपने सजा रहे थे… इसके बाद अरुणोदय को फाइट करते दिखाया जाता है। ट्रेलर एक्शन और कॉमेडी की अच्छी जुगलबंदी है। यहां दर्शकों को सावधान कर दें कि टीजर में गाली-गलौज भी काफी है।
Hero, heroine, villain, aur sidekick… Sabke naam pe bill phatega!#Apharan2 – Sabka Katega Dobara, coming very soon on #VootSelect.#Apharan2OnVoot #SabkaKategaDobara @ektarkapoor @jiostudios @Nnidhisin #ArunodhaySingh @bcaunty @saanandverma @singhiskingh @ThisIsHowWeDing pic.twitter.com/5lu8DxWTmm
— Voot Select (@VootSelect) February 24, 2022
सीरीज का निर्माण एकता कपूर और जियो स्टूडियोज ने किया है और यह वूट सिलेक्ट पर रिलीज की जाएगी। अपहरण का पहला सीजन 2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। यह सीजन हिट रहा था। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया था। अरुणोदय सीरीज में उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रूद्र श्रीवास्तव का किरदार निभाते हैं।
आइटम नंबर्स को लेकर Sushmita Sen ने किया बड़ा खुलासा
पहले सीजन में माही गिल, निधि सिंह, वरुण बडोला, सानंद वर्मा ने अहम किरदार निभाये थे। निधि सिंह, सानंद और स्नेहिल दीक्षित मेहरा दूसरे सीजन का भी हिस्सा हैं। अरुणोदय इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज यह काली-काली आंखें में भी नजर आये थे, जिसमें उन्होंने किडनैपर का किरदार निभाया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें