नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शाद के बंधन में बंधे थे। हाल ही में दोनों ने अपने पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। खैर इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान नताशा दलाल ने खुद की पहचान और काम को लेकर अपनी बात रखी है साथ ही अपने और वरुण को लेकर भी चीजें खुलकर बताई।
BB15: बिग बॉस के घर में पलटी बाजी, इस कंटेस्टेट के नाम होगा खिताब
मीडिया से बातचीत के दौरान नताशा ने अपनी खुद की पहचान के बारे में बात करते हुए कहा, -अपना खुद का व्यक्तित्व होना बहुत महत्वपूर्ण है। ये आपको जमीनी स्तर पर केँद्रित करता है और मैं खुद को वरुण की तरह व्यस्त रखना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों की नजरों में रहना परेशान नहीं करता। मैंने महसूस किया है कि ये एक ऐसी चीज है, जिसका उपयोग आप अच्छी चीजों में कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, वो अद्भुत है और मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें मेरा समर्थन करता है। वरुण और नताशा एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। बता दें, दोनों की स्कूलिंग साथ में मुंबई स्थित एक स्कूल से हुई है। वरुण ने कई बार बताया है कि जब उन्हें नताशा को पहली बार देखा तो वह छठी क्लास में थे। जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बनेगे और 12वीं क्लास तक अच्छे दोस्त बने रहे।
नए गाने का टीजर लॉन्च करके Salman Khan ने फैंस को दिया सरप्राइज
लेकिन कुछ वक्त बाद जब वरुण और नताशा एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मिले जिसके बाद वरुण ने उन्हें प्रपोज किया। बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से दोनों एक है, दोनों के प्यार के चर्चा तो हर जगह होते ही है। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग जुग जियो के रूस शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड़ किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वरुण अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें