नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लेड़ी लव नताशा संग करने जा रहे है शादी। फिल्मी दुनिया में शादी को लेकर एक ना एक खबर कुछ दिनों बाद आ ही जाती है। सितारें अपने प्रेमी के साथ सात फेरों में बाध रहे है। कहने तो देश में महामारी का दौर है जहां पर कभी कोरोना तो कभी फ्लू देशवासियों के लिए समस्या की वजह बन रहा है। पर कहते है ना वक्त तो चलता ही रहता है तो फिर शादी भी होती ही रहेंगी। जानते है वरुण और नताशा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
कपूर गर्ल ने मचाया अपने डांस से बवाल, जाह्ववी के बाद शनाया का खास अंदाज
नताशा संग शादी कर रहे वरुण
वरुण और नताशा का रिश्ता जग- जाहिर है, हर कोई इस खुबसूरत रिश्तें के बारें में जानता है। काफी समय से वरुण और नताशा को लेकर शादी की खबरें आ रही है। हर कहीं यही बातें चल रही है कि दोनों शादी करने जा रहे है, पर एक्टर वरुण धवन ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं करी है।
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने से एक्टर शादी नहीं कर पाए थे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था। पर फिर से नताशा और वरुण की शादी की खबरों ने तुल पकड़ लिया है। फिल्मी गलियारों से खबर तो ये भी आई है कि 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच में ही दोनों शादी कर सकतें है।
बताया तो ये भी जा रहा है कि ये शादी काफी प्राइवेट होगी, जहां पर बस कुछ करीबी ही मौजूद होगें। शादी अलीबाग में हो सकती है यहां पर ही सारी तैयारी होगी, सारी रस्में यहीं होगी शादी की। करीबी दोस्तों को शादी के लिए ई-इनवाइट भी मिल चुका है।
भाषण देने के साथ निकालेंगी रैली, Alia Bhatt ने करी खास तैयारी
लंबे समय से है रिश्तें में दोनों
बॉलीवुड में कई ऐसे लोग है जो कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुरक्षा रखते है। कहने का मतलब है कि पर्सनल लाइफ को इतना पर्सनल रखतें है कि किसी को कुछ खबर नहीं होती है, इस लिस्ट में वरुण का नाम भी आता है। वरुण और नताशा को लेकर किसी को कुछ नहीं पता था जबकि ये दोनों एक-दूसरें को स्कूल टाइम से जानतें है और काफी लंबें समय से डेट कर रहे है। मीडिया को कुछ सालों पहले ही दोनों के बारें में पता चला जब वरुण नें खुद इस रिश्तें को लेकर बात की।