नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah khan) को कौन नहीं जानता है, कौन उनकी एक्टिंग से अंजान है। जी हां हम बात कर रहे है उसी एक्ट्रेस की जिससे महज 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। अगर बात बॉलीवुड की होती है तो सबको पता है कि इस फिल्मी दुनियां मे कितने ही ऐसे सितारें है जिनकी मौत एक रहस्य के आलावा कुछ नहीं है। आज तक किसी भी रहस्य की सच्चाई बाहार नहीं आई है, किसी को कोई खबर नहीं है कि क्यूं आत्महत्या जैसे मामले बॉलीवुड में देखने को मिले।
प्रोस्टीटूशन रैकेट और एक्ट्रेस श्वेता बासु का क्या है संबध, जानिए
जिया की मौत पर डॉक्यूमेंट्री
एक्ट्रेस जिया खान (Jiah khan) जो कि बहुत ही कम उम्र में फिल्मी दुनियां को अलविद कह चुकी थी उनके इसी सुसाइड केस पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है जिसका नाम है डेथ इन बॉलीवुड। इस डॉक्यूमेंट्री को बीबीसी ने रिलीज किया है। जिया खान की इस डॉक्यूमेंट्री में कुल 3 पार्ट है, जिसमें से सोमवार को पहला और मंगलवार बुधवार को अगला पार्ट रिलीज होगा।
इस डॉक्यूमेट्री का प्रसारण ब्रिटेन में हो रहा है। खबर है कि इस डॉक्यूमेंट्री में जिया की मां रबिया खान और उनके बॉयफ्रेंड़ सुरज पंचोली के साथ सूरज के पिता आदित्य का भी जिक्र है। गौरतलब है कि जिया की मौत के बाद सूरज पर कई आरोप लगे थे। आरोप में कहा गया था कि सूरज की वजह से ही जिया ने सुसाइड किया। कई आरोप और प्रत्यारोप के चलते सूरज को जेल भी जाना पड़ा था।
जिया की मौत एक रहस्य
बॉलीवुड की अभिनेत्री जिया खान महज 25 साल की ही थी जब उन्होंने सुसाइड किया था। 7 साल पहले 3 जून 2013 में जिया खान ने दुनिया को छोड़ दिया था। जिया का शव उनके मुंबई के जुहू स्थित घर में मिला था। जिया की मौत तो रहस्य थी ही पर जिया की मौत के बाद उनकी बहन को एक खत मिला था जिसने केस को और उलझा दिया। जो लैटर जिया खान की मौत के बाद मिला उसमें साफ साफ जिक्र तो नहीं था सूरज का पर हां ये साफ साफ था कि जिया खान (Jiah khan) पूरी तरह टूट चुकी है, उनके दिल के साथ उनके सपने भी टूट चुके है।
क्या हुआ , क्यूं जाना पड़ा kangana Ranaut को पुलिस स्टेशन ?
अगर करियर की बात करें तो जिया खान ने जिया खान ने अपने करियर में महज तीन फिल्मों में ही काम किया। जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।’निशब्द’ में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं। जिया, आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल’ में भी नजर आईं थीं। हाउसफुल उनकी आखिरी फिल्म थी।