नई दिल्ली। अभिनेत्री सनी लियोनी की रियल लाइफ स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है। कलर्स के रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के बुलावे पर वह हिस्सा लेने कनाडा से भारत आई थी और इस दौरान महेश भट्ट ने सनी लियोनी को फिल्म ‘जिस्म 2’ का आफर दे दिया, और बस यही से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई। अब जल्द ही वह MX Player की वेब सीरीज ‘अनामिका’ से एक बार फिर OTT प्लैटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने किया हॉलीवुड में डेब्यू, अभिनेत्री गैल गैडॉट के साथ करेंगी काम
महिला दिवस के के मौके पर सनी लियोनी ने मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। Women’s day पर बातचीत करते हुए वह कहती हैं, ‘लोग कहते हैं कि लोगों की महिलाओं के प्रति सोच बदलो। जबकि हकीकत में हमे अपनी सोच बदलनी चाहिए। क्योकि किसी दूसरे की सोच से ज्यादा जरूरी है कि सुधार हम अपने अंदर करें। इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हूं और दूसरों की नेगटिव बातों को तवज्जो ही नही देती।’
सनी बात को आगे बढ़ाती हुए कहती हैं, ‘हमे दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने की बजाय अपने काम को और बेहतर बनाने, और करने पर ध्यान देना चाहिए। अब मैं अपने परिवार के लिए काम करती हूं ताकि हमारी लाइफ और बेहतर हो, तो मुझे क्या फर्क पड़ता है कि किसकी लाइफ में क्या चल रहा है या कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मुझे बस अपने परिवार से फर्क पड़ता है। मेरी प्रेरणा और मेरी ताकत मेरे बच्चे हैं, वही मुझे सबसे ज्यादा इंस्पायर करते है।’
पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा जल्दी करने जा रहे है अपनी गर्लफ्रेंड से शादी
Women’s day के मौके पर अभिनेत्री सनी लियोनी अपने पुराने दिनों को याद कर बताती हैं, ‘बचपन से ही मेरे पेरेंट्स ने मुझे समझाया था कि खुद का काम खुद करना है तो इस तरह मुझे सेल्फ इंडिपेंडेंट होने की आदत पड़ गयी थी।’आपको बता दे साल 2021 Women’s Day के मौके पर सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे उन्होंने खुद को ‘सेल्फ मेड वुमन’ बताया था सनी का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें