Parliament Session Updates: लोकसभा में Congress पर BJP का हल्ला बोल, कहा- थोड़ी तो शर्म करो Rahul Gandhi
National Desk | BTV bharat
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की हंगामेदार शुरुआत हुई है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सत्ताधारी एनडीए का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल दिया. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगाने शुरू कर दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो इसी सदन के सांसद हैं, उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और विदेशी ताकतों को आकर भारत में लोकतंत्र को बचाना चाहिए.
लोकतंत्र को लेकर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं
वही राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि बड़े ही शर्मनाक तरीके से विपक्ष के एक नेता दूसरे देश में जाकर भारत के लोकतंत्र को लेकर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं.