ममता के विरोध में अधीर रंजन चौधरी बोले- ‘TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट’, वीडियो हुआ वायरल
Political Desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का चुनाव जीतना जरूरी है. यदि कांग्रेस और लेफ्ट चुनाव नहीं जीते, तो भारत की धर्मनिरपेक्षता को नुकसान होगा. जंगीपुर लोकसभा सीट पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मुर्तुजा हुसैन के समर्थन में लालगोला चुनावी सभा में अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल को वोट देने की जगह भाजपा को वोट देना बेहतर है. तृणमूल को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना कहीं बेहतर है. इसलिए तृणमूल को नहीं, भाजपा को नहीं, हर वक्त सुख-दुख का भरोसा बोकुल हमेशा आपके साथ रहेगा. सर्दी-गर्मी-बारिश में बोकुल आपका भरोसा है, इसलिए बोकुल को वोट दें.