साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का आज दमदार टीजर जारी हो गया। आज अयोध्या में इसे शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर फिल्म की टीम अयोध्या नगरी पहुंची थी। जहां भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया। इस खास मौके पर अदाकारा कृति सेनॉन बेहद खूबसूरत लंहगे में पहुंची थी। जबकि फिल्म स्टार प्रभास ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना था। इस स्टार कपल पर हर किसी की नजर थी। यहां फिल्म स्टार अपनी को-स्टार कृति सेनॉन के साथ उनका हाथ थामे मंच पर पहुंचे। सरयू नदी के बीचों-बीच खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पानी से पोस्टर निकलता हुआ ऊपर आया और फिर आदिपुरुष का धमाकेदार अवतार देखने को मिला। बता दें कि फिल्म के टीजर को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। 1 मिनट 45 सेकंड के इस टीजर में फिल्म के लगभग लीड स्टार्स की पहली झलक देखने को मिली है। निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित और अभिनेता प्रभास स्टारर की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरु कर दी है। ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान श्री राम के किरदार में हैं जबकि अभिनेता सैफ अली खान दशानन के किरदार में हैं। इसके अलावा कृति सेनन सीता की भूमिका निभाती दिखेंगी। हालांकि टीजर में सिर्फ प्रभास और सैफ अली खान की झलक देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले अजय देवगन के साथ ‘तानाजी’ बनाई थी।