Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर धमाका, 19 लोगों की मौत
Breaking desk | BTV Bharat
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में ये विस्फोट हुआ है. धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि एक संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ.
सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच गए हैं
सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह विस्फोट हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये धमाका दशती बारची इलाके में एक शिक्षा केंद्र के अंदर हुआ है. तालिबान की ओर से गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि धमाका तड़के हुआ था.
हमले में 19 लोगों की मौत की खबर है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 19 लोगों की मौत की खबर है. काबुल में शिक्षा केंद्र के अंदर हुए धमाके की किसी ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान की ओर से एक साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद इस तरह हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान का एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. पहले भी हमलों में मस्जिदों और विशेष रूप से अफगानिस्तान के शिया समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया गया है.