नई दिल्ली। हार जीत तो खेल का ही एक हिस्सा है परंतु इस हार और जीत के बीच में कभी कभी चीजें बहुत खराब हो जाती है। ऐसा ही हो रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मैच हारने लोग कोहली पर जमकर बरस रहे हैं और उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। बात तो इतनी बढ़ गई है कि परिवार के लिए विराट को घमकी मिल गई।
शादी, बच्चे और तलाक को लेकर छलका kamya panjabi का दर्द
खैर बात तो तब और बढ़ गई जब इसी बीच विराट (Virat Kohli) का मोहम्मद शमी ने सपोर्ट किया। मोहम्म्द का सपोर्ट करना तो मानो आग में घी काम कर गया है। कुछ दिन पहले विराट ने शमी को सपोर्ट करते हुए कहा था कि ‘धर्म के नाम पर किसी पर हमला करना किसी भी इंसान द्वारा किया गया सबसे खराब कार्य है’। विराट के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। वहीं पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद तो लोग अपना गुस्सा जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि लोगों ने इस पूरे विवाद में विराट और अनुष्का शर्म की 10 महीने की बेटी वामिका को भी घसीट लिया है। खबरें हैं कि भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अनुष्का और विराट को उनकी मासूम बेटी का शोषण करने की धमकियां दी जा रही हैं। इन धमकियों को लेकर अब तक विराट या अनुष्का में किसी का भी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के पर्वू क्रिकेटर ने ज़रूर लोगों को हद में रहने की सला दी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंज़माम उल हक ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा, ‘मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकियां दी जा रही हैं। लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है। अलग-अलग देश खेलते हैं फिर चाहें वो भारत हो या पाकिस्तान।
BB15: घरवालों के सामने ‘गौतम गुलाटी’ ने किया सिम्बा को एक्सपोज
आपको कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी पसंद नहीं तो आपको उसकी आलोचना करने का पूरा हक है, लेकिन मेरे ख्याल से किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है।’वहीं आपको बता दें कि अनुष्का-विराट की 10 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की धमकी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भी गंभीर रुख अपना लिया है।