नई दिल्ली। भारत ने ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल (Agni Prime Missile) का सफल परीक्षण किया। यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों का एडवांस्ड वर्जन है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है। इसका परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट पर किया गया।
#WATCH | Today India successfully testfired the nuclear-capable strategic Agni Prime missile off the coast of Odisha from Balasore.
(Source: DRDO) pic.twitter.com/wSgWKOKtQG
— ANI (@ANI) December 18, 2021
भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान PM Modi को देने का किया ऐलान
बता दें कि ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने डिजाइन और विकसित किया है। अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को अग्नि पी मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।
The Agni P Missile has been successfully tested off the coast of Odisha.
The flight test has proven the reliable performance of all the advanced technologies integrated into the system.
Congratulations to Team @DRDO_India. The nation is proud of their achievements. pic.twitter.com/14CCwT6sG8
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 18, 2021
रक्षा मंत्री (Rajnath singh) ने ट्वीट करते हुए कहा कि कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, जिसने विकास की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे पास युवा प्रशिक्षित वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रबंधकीय प्रतिभा है। वहीं DRDO के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की।
Punjab Assembly Elections: भाजपा के साथ मिलकर पंजाब चुनाव लड़ेंगे Amarinder Singh
गौरतलब है कि पिछले दिन भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था।