Agra-Lucknow Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रक से कार टकराई, चार लोगों की मौत
Breaking desk | BTV bharat
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे माइल स्टोन 97 पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग कोलकाता से अलीगढ़ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इनमें दो युवक मूल रूप से अलीगढ़ के निवासी थे और चचेरे भाई थे।
सीओ करहल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची
सूचना मिलने के बाद सीओ करहल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची। कार में फंसे शव निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है। मृतकों के पास मिले मोबाइल से संपर्क कर पुलिस ने परिजन को सूचना दी है। इनमें जीशान और आदिल मूल से ऊपरकोट जामा मस्जिद थाना कोतवाली अलीगढ़ के रहने वाले थे। सभी आदिल की बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता से अलीगढ़ आ रहे थे।