नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में तड़प (Tadap) के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। कोरोना महामारी की अनिश्चतताओं के बीच अहान की पहली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। फिल्म के लिए अहान को काफी तारीफें मिली थीं और उन्हें फ्यूचर स्टार बताया गया। इस फिल्म में आहान के साथ तारा सुतारिया भी थी, फिलहाल फिल्म को लेकर खबरें है कि ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।
क्या सच में अमिताभ की नातिन नव्या नवेली कर रही हैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट…??
खबरों की मानें तो फिल्म तड़प ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 जनवरी यानी अगले शुक्रवार को स्ट्रीम की जा रही है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक मिन लूथरिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी। मिलन ने बताया कि 28 जनवरी को उनका जन्मदिन होता है और इस साल तड़प प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
On my birthday this year #SajidNadiadwala’s #Tadap on @DisneyPlusHS #TadaponHotstar on 28th January #FoxStarStudios #AhanShetty @TaraSutaria @rajatsaroraa @ipritamofficial @NGEMovies@foxstarhindi @WardaNadiadwala @TSeries pic.twitter.com/mXuZTx5jya
— milan luthria (@milanluthria) January 21, 2022
गौरतलब है कि फिल्म तड़प पिछले साल 3 दिसम्बर को 1600 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी। स्क्रींस की संख्या के लिहाज से देखें तो यह मध्यम आकार की रिलीज है। फिल्म ने 4.05 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था, जबकि ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 13.52 करोड़ रहा था। पिछले दो सालों में यह बेस्ट स्टार किड डेब्यू रहा।
सलमान खान को लेकर Zareen Khan ने दिया बड़ा बयान
फिल्म ने लगभग 25 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। दिसम्बर की शुरुआत में महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल रहे थे। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद बॉलीवुड फिल्मों को टेलीविजन से पहले ओटीटी पर उतारने का चलन बढ़ गया है। आम तौर पर थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्मों की स्ट्रीमिंग के लिए 4 वीक और 8 वीक की विंडो का पालन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।