Airport Bomb Threat: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR
Breaking Desk | BTV Bharat
इंदौर पुलिस प्रशासन में तब हड़कंप मचा जब ईमेल के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी भरे मैसेज के बाद तुरंत एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं इसमें पुलिस की भी मदद ली जा रही है। एयरपोर्ट और उसके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर पुलिस उनकी तलाशी ले रही है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी आरोपियों ने एक ईमेल के माध्यम से दी। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है की इस तरह के ईमेल कई और जगह भी भेजे गए है। इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े: Begusarai में टला बड़ा हादसा, अमित शाह के हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ा तो पायलट ने संभाला