नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं और अब इस सीरीज को रिलीज करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, जिसके तहत सबसे पहले ट्रेलर के साथ रिलीज की तारीख का एलान किया जाएगा।
कमबैक के लिए सुपरस्टार Mithun Chakraborty कर चुके है पूरी तैयारी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मुताबिक रूद्र का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने इसकी सूचना अजय देवगन के लुक के साथ जारी एक पोस्टर के जरिए दी है। इस सीरीज में अजय के साथ एशा देओल, राशि खन्ना, अश्विनी कालसेकर, अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी और लूक केनी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अजय ने इस वेब सीरीज का एलान पिछले साल 20 अप्रैल को एक टीजर के साथ किया था। अजय इस सीरीज में एक अंडर कवर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के कॉप अवतारों से अलग होगा। सीरीज को मुंबई की आइकॉनिक लोकेशंस पर शूट किया गया है। इस सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज ने मिलकर किया है।
आपको बता दे कि अजय की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है। नील क्रॉस रचित सीरीज में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का रोल निभाया था। इदरिस अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के किरदार में थे। एलिस मोर्गन रूथ विल्सन के रोल में थीं। 2010 से 2019 के बीच इस शो के 5 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में 6 एपिसोड्स थे।
जब Sara Ali Khan ने लिखा Vicky kaushal के लिए एक पोस्ट तो एक्टर ने ऐसा दिया जवाब
हॉटस्टार इससे पहले ब्रिटिश सीरीज डॉक्टर फॉस्टर का इंडियन अडेप्टेशन आउट ऑफ लव और क्रिमिनल जस्टिल का इसी टाइटल से भारतीय रूपांतरण ला चुका है। वैसे बतौर निर्माता अजय त्रिभंग से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इस साल उनके प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें