नई दिल्ली। 2015 को रिलीज हुई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन की थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ साल की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि फिल्म के रिलीज होने के साढ़े 5 साल बाद कोई इसकी कहानी की मदद से ऐसे ही एक क्राइम को अंजाम देगा. दरअसल, 14 जनवरी को बोइस पुलिस ने 34 साल के सूरज को अरेस्ट किया जिसने पिछले साल अक्टूबर में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया था.
सूरज ने गर्लफ्रेंड की लाश को टॉयलेट की मचान पर चुनवा दिया ताकि बॉडी की बदबू न आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज और अमिता 6 साल से रिलेशनशिप में थे. अमिता के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर था. 21 अक्टूबर को दोनों शादी की शॉपिंग के लिए गए, लेकिन अमिता वापस नहीं आईं और ना ही कॉल पिक किया. इसके बाद उन्हें मैसेज आया कि वो और सूरज वापी में शिफ्ट हो गए हैं और वहीं दोनों ने शादी कर ली है. परिवार ने फिर सूरज को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उसने बात नहीं की और इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी.
पिछले हफ्ते ही अमिता के भाई ने सूरज को बोइसर में स्पॉट किया तब उन्होंने अमिता से मिलवाने को कहा लेकिन रास्ते से फिर सूरज भाग गया. पुलिस ने फिर सूरज को पकड़ा और तब उसने पूरी सच्चाई बताई.
सूरज ने बताया कि वह अमिता से शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन वो बार-बार उस पर प्रेशर बना रही थी. अमिता के प्रेशर से परेशान होकर सूरज ने अमिता का बेल्ट से गला दबाया और उसकी बॉडी को प्लास्टिक की शीट से कवर किया और उसकी लाश को दीवार में चुनवा दिया. हालांकि सूरज फिर भी उस फ्लैट में रेगुलर जाता रहता था ताकि वो ध्यान रखे कि किसी को अमिता की लाश न मिले.
सूरज ने पुलिस को ये भी बताया कि उसे ये आइडिया फिल्म दृश्यम से मिला. हालांकि वो विजय(दृश्यम में अजय) की तरह बच नहीं पाया.