Ajmer News : अजमेर में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की मौत
Breaking desk | BTV bharat
राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक कार और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया और करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। यह घटना भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव से गुजर रहे हाईवे की है।
यह हादसा कल शाम 5:00 हुआ
भिनाय थाने के बांदनवाड़ा चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह ने बताया कि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा कल शाम 5:00 हुआ। बांदनवाड़ा हॉस्पिटल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। ट्रेलर के पीछे ही कार चल रही थी। इसी बीच ट्रेलर चालक ने अचानक से ब्रेक लगाए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ट्रेलर में घुस गई।
हादसे में कार के आगे वाला पूरी तरह हिस्सा बिखर गया
बांदनवाड़ा चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह ने बताया कि सभी मृतक सांगखेड़ा कोटपूतली जयपुर के रहने वाले शेरसिंह, हवासिंह, सतवीर सिंह और संदीपसिंह है। सभी उज्जैन के महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे में कार के आगे वाला पूरी तरह हिस्सा बिखर गया। पुलिस ने चारों शवों को बांदनवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।