नई दिल्ली। बेलबॉटम फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay kumar) नजर आने वाले है। अगर देखा जाए तो अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रहे है, बिना रुके मेहनत किए जा रहे है। बॉक्सऑफिस पर रिलीज के लिए कई सारी फिल्में अक्षय कुमार की लाइन में है। देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आती है या फिर पिछली फिल्मों की तरह ही फ्लॉप होगी।
शादी के 21 साल बाद काजोल ने खोला राज, आप भी चौंक जाएगे
अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म बेलबॉटम रिलीज के लिए तैयार है। पर अक्षय कुमार की कई और फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार है जो कि सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और अतरंगी रे भी है। इसीलिए खबर आ रही है कि बेलबॉटम की रिलीज डेट भी आगे कर दी है। खबर तो ये भी है कि बेलबॉटम के निर्माता ओटीटी प्लेटफॉम पर फिल्म को रिलीज के लिए तैयार कर रहे है।
फिल्म बेटबॉटम के जैकी भगनानी और बाशु भगनानी का तो यही कहना था इस फिल्म को 2 अप्रैल को रिलीज करेंगे। पर अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की बात करें तो बहुत ही बुरा हाल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉम पर लक्ष्मी और दुर्गामती दोनों ही फिल्मों का काफी खराब प्रर्दाशन रहा है। इसीलिए अब अक्षय के साथ साथ फिल्म निर्माताओं ने फाइनल किया है कि बेलबॉटम जून के आस-पास रिलीज करेंगे।
साउथ की सबसे बड़ी फिल्म KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट फाइनल, फैंस में दिखी खुशी
सिनेमाघरों का खुलना फिल्म सितारों के सही
कोरोना महामारी के चलते जब देश में लॉकडाउन लगा था तो हर चीज बंद हो गई थी। जाहिर सी बात है कि सिनेमाघर भी बंद थे। पर जब धीरे-धीरे सब सही हो रहा है तो सिनेमाघर भी खुलने के आसार दिख रहे है। कई फिल्मी सितारें चाहते है कि सिनेमाघर खुलने चाहिए क्योकिं ओटीटी पर कई फिल्म कमाल नहीं दिखा पाती है। फिलहाल तो अक्षय कुमार की जो भी फिल्में आ रही है उसके लिए एक्टर चाहते है कि सिनेमाघर में रिलीज हो। देखना होगा कि आगें सिनेमाघर खुलेंगे या फिर नहीं।