नई दिल्ली। अक्षय कुमार एक फैमली मैन है, पूरे तरीके से। इस बात को हर कोई जानता है क्योंकि हमेशा ही एक्टर कुछ ना कुछ करके अपने परिवार के प्रति प्यार को दिखाते रहते हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर अक्षय ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ट्विंकल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।
अक्षय ने ट्विंकल को खास अंदाज में विश करते हुए लिखा, ‘दो इम्परफेक्ट लोग 22 साल से एक दूसरे के साथ हैं। हैप्पी एनिवर्सरी टीना।’
View this post on Instagram
अक्षय के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें कमेंट कर विश किया है। टाइगर श्रॉफ ने इस पोस्ट पर कमेंट किया ‘सालगिरह मुबारक हो सर, आप दोनों के जीवन की बेहतरी की कामना करता हूं।’
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अक्षय ने ट्विंकल को जब शादी के लिए प्रपोज किया तो ट्विंकल ने उनके सामने ये शर्त रख दी कि अगर उनकी मेला फिल्म हिट नहीं हुई तो वो उनसे शादी कर लेंगी, और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
खैर अगर अक्षय कुमार की वर्कफ्रंट की बात करें तो तो अगले महीने एक्टर की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ इमरान खान, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगे। ये फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है।