नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी को लेकर चर्चाएं बनी हुई है, लगातार इसको लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। ऐसे में अबकी बार इन दोनों की शादी को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने भी अपना बयान दे दिया है। अब तक कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों से जुड़ी खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई हैं।
अरसे बाद फिर हुई Kirron Kher की टेलीविजन पर वापसी
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि हाल ही में, कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हुई। दोनों ही स्टार इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय और कटरीना अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो में कपिल कैटरीना से एक सवाल करते नजर आ रहे हैं। तो कपिल शर्मा कटरीना कैफ से किचन के बर्तन और चीजों के नाम पूछते हैं। इस दौरान कपिल कैटरीना को करछी, कद्दूकस, छन्नी, चिमटा दिखाते हैं और उनका नाम पूछते हैं। इस दौरान कटरीना सभी चीजों का सही जवाब देती हैं, जिससे खुश होकर अक्षय कुमार एक बात कहते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही कैटरीना (Katrina Wedding)सभी चीजों के बारे में बिल्कुल सही-सही बताती हैं, तो अक्षय कुमार काफी खुश हो जाते हैं। इस पर अभिनेता तुरंत कहते हैं, -‘अब यह शादी के लिए पूरी तरह तैयार है।’ अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस Anita Hassanandani ने किया खुद को लेकर बड़ा खुलासा
इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। और लोगों को इनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक, कटरीना और विक्की कौशल की रोका सेरेमनी कबीर खान और मिनी माधुर के घर हुई है। इस सेरेमनी में कटरीना-विक्की के परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन खबर की कोई पुष्टि नही हुई।
खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इसी साल 7 से 9 दिसंबर के बीच में शादी कर लेंगे। दोनों की शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेज बरवारा फोर्ट में होगी। इसी वजह से दोनों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। दावा तो ये भी किया गया है कि, कैटरीना का लहंगा सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।