ALH MK III Helicopter: मध्य प्रदेश में वायुसेना के ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग, कोई नुकसान नहीं
Breaking Desk | BTV Bharat
मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग करवाई गई. इस दौरान कंट्रोल तरीके से लैंडिंग हुई. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. फिलहाल कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं है. लैंडिंग टीम को तकनीकी सुविधा मुहैया कराई गई है.
प्रिकॉशनरी लैंडिंग के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टर का एक वीडियो सामने आया
प्रिकॉशनरी लैंडिंग के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में हेलीकॉप्टर खेतों में उतरा देखा जा रहा है. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें हेलीकॉप्टर में सवार एयरफोर्स के जवान भी खेतों में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, जब हेलीकॉप्टर के खेत में उतरने की सूचना आस-पास के गांव के लोगों को मिली तो वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई.