spot_img
31.1 C
New Delhi
Saturday, April 20, 2024

धर्मांतरण का ऑल इंडिया रैकेट बेनकाब, UP ATS के सामने मौलाना ने उगले राज !

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस्लामिक विद्वान कहलाने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद लखनऊ से इसका तार जुड़ा हुआ पाया गया। एटीएस ने खुलासा किया कि धर्मांतरण कराने के लिए हवाला के जरिये पैसा आता रहा है। उस पैसे का इस्तेमाल लोगों को प्रभावित करके शरीयत की व्यवस्था लागू करने और जनसंख्या अनुपात बदलने के लिए किया जा रहा है। इस फंड से लोगों को बड़े पैमाने पर इस्लाम में धर्मांतरण कराया जा रहा है।

करीना के बर्थडे पर Kangana Ranaut ने ऐसे दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मौलाना मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत के संदेश देने के बहाने लोगों को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच या भय दिखाकर इस्लाम स्वीकारने के लिए प्रेरित करता है। और बाद में इन्हें प्रशिक्षित कर अन्य लोगों का धर्मांतरण कराता है। जैसे ही इन कारनामों की जानकारी यूपी पुलिस को लगी। पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के ऊपर नजर रखना शुरू कर दिया। उसके खिलाफ सबूत जुटाए गए और फिर यूपी एटीएस को इस बात की जानकारी मिली कि मौलाना मेरठ आने वाला है। यूपी एटीएस ने मौलाना को पकड़ने के लिए योजना बनाई। मौलाना कलीम के साथ तीन और मौलानाओं को गिरफ्तार किया।

अजीबोगरीब ड्रेस पहनने पर Urvashi Rautela हुईं ट्रोल, फैंस बोले- ‘रावण का ड्रेस’

मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद जब यूपी एटीएस ने रात भर की कड़ी पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। इन लोगों का धर्मांतरण रैकेट केवल यूपी और दिल्ली के इलाकों में नहीं है बल्कि, देश के दूसरे हिस्सों में भी पैसे का लालच और कुछ डर दिखाकर धर्मांतरण कराने की जानकारी मिली है। धर्मांतरण के साथ-साथ इनका काम कट्टरता परोसना भी रहा है। इस रैकेट में शामिल मौलाना खुले विचार वाली मुस्लिम लड़कियों को गुमराह भी किया करते है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह इन लोगों ने एक मौलाना से कराया था और फिर इस्लाम का पाठ पढ़ाकर उसे फिल्मों में काम न करने की घोषणा कराई।

Delhi Rain Update: जारी रहेगी बारिश, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

ऐसे ही दूसरी लड़कियों या लड़कों के साथ भी ये लोग करते रहे। इस्लामिक कट्टरता को बढ़ावा देने के लिए इनके कई और तरकीबों का खुलासा होना अभी बाकी है। यूपी एटीएस इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। इसके लिए मौलाना सिद्दीकी के साथ-साथ धर्मांतरण गिरोह के दूसरे लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा हवाला कारोबार के जरिये इन लोगों को फंड भेजने वाले देशों और संस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। ताकि, इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।

Madhya Pradesh: दो भाइयों ने ‘बहन के रेप’ का बदला ‘गैंगरेप’ से लिया, जानिए सबकुछ

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित तीन मौलाओं और उसके ड्राइवर सलीम को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रात भर पुलिस ने इन लोगं से पूछताछ की, पूछताछ में मौलाना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। यूपी एटीएस के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी दिल्ली में रहता है और अलग अलग तरह की शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध तरीके से धर्मांतरण कराता है। मौलाना कलीम जामिया इमाम वलीउल्ला नामक एक ट्रस्ट चलाता है। वह कई मदरसों की फंडिंग भी करता है जिसके लिए उसे विदेशों से भारी धनराशि हवाला के जरिए भेजी जाती है।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 20, 2024 10:36 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 20, 2024 10:36 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 20, 2024 10:36 AM
0
Total recovered
Updated on April 20, 2024 10:36 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles