spot_img
26.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

फिर से पर्यटन क्षेत्र में लौटेगी रौनक, गुलजार होंगे चौक-चौराहे

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महमारी (Corona epidemic) की दूसरी लहर अब धारे धीरे कम होने लगा है। यही वजह है कि देश के कई राज्यों में लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं। ऐस में अब राहत की खबर पर्यटन क्षेत्र से आ रही है, जहां कोरोना की वजह से बंद सभी स्मारकों को केंद्र सरकार ने खोलने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक सरकार (Central government) ने देश के सभी स्मारकों को 16 जून से खोले जाने की इजाजत दी है।

बता दें कि कोरोना के दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल से देश के सारे स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया गया था। हालांकि सरकार ने पहले ये पाबंदियां 15 मई तक के लागू किया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया था। ऐसे में अब प्रर्यटन स्थल का खुलना पर्यटन से जुड़े कारोबार तथा कारोबारियों के लिए काफी अच्छी खबर है।

राम मंदिर ट्रस्ट के घोटाले पर जवाब दें PM Modi, चंद मिनटों में कैसे बढ़ी इतनी कीमत?

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है, पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।

जानिए Jitin Prasada का Congress छोड़ BJP में जाने की असली वजह

कोरोना नियमो का करना होगा पालन

खबर के मुताबिक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) के अंदर आने वाले सभी स्मारकों और म्यूजियम को खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही केंद्रे सरकार ने ये भी कहा है कि प्रर्यटन स्थल जिस भी राज्य में खुलेंगे वहां लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। आपको बता दें कि देश में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब उस दौरान ताज महल और बाकी सारे स्मारकों को 17 मार्च से बंद कर दिया था।

UP: केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया मन, Yogi Cabinet में एके शर्मा को मिलेगा बड़ा रोल!

पर्यटन से जुड़ा कारोबार फिर से आएंगी पटरी पर

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि आम लोगों के लिए आगामी 16 जून को खोल दी जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि कोरोना काल के दूसरी लहर के बाद सूनी हो चुकी पर्यटन क्षेत्र में रौनक पुनः लौट आएगी। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट का मामना है कि पर्यटन केंद्रों के खुलने से इस क्षेत्र से जुड़े लोगों ने व्यापार बढ़ने और रौनक लौटने की उम्मीद जागी है। आपको बता दें कि देश में करोना के दूसरी लहर के चलते सभी धरोहरों को 15 जून तक बंद करने के आदेश हुए थे।

केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया मन, Yogi Cabinet में एके शर्मा-जितिन प्रसाद को मिलेगा बड़ा रोल!

कोरोना की दूसरी लहर का असर धीमा पड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब देशवासियों के लिए राहत की खबर है, अब लोग 16 जून से प्रर्यटन स्थल घूम सकते है। इसके पीछे का कारण ये है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के नए मामले में 30% की कमी आई है। देश में लगातार 8वें दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,421 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई। इस दौरान 3921 लोगों की मौत हुई। वहीं फिलहाल देश में 9 लाख 73 हजार 158 एक्टिव केस हैं।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 12:57 AM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 12:57 AM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 12:57 AM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 12:57 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles