नई दिल्ली। कृषि कानून को लेकर जो किसान आंदोलन चल रहा है उसनें अब किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड की पूरी तैयारी कर चुके है। पिछले कई दिन से इस परेड के लिए किसानों ने सबको सूचित कर दिया था कि हम गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। खबर है कि पुलिस शयद इस परेड को रोकने कि तैयारी कर रही है।
ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए अड़े किसान, कल फिर होगी दिल्ली पुलिस संग बैठक
गौरतलब है कि किसान आंदोलन कई दिनों से चल रहा है और किसान अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दिए बैठे है। कई बार किसान और सरकार में बात-चीत भी हो चुकी है पर कोई समझौता नहीं हुआ है। ना किसान अपना फैसला बदल रहे है और ना ही सरकार अपने फैसले को वापस ले रही है। इस सबके बीच किसान सरकार और जनता को अपना क्रोध प्रकट करने के लिए कुछ ना कुछ करते ही है।
कुछ दिन पहले ही किसानों ने फैसला लिया गणंतत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड करने का। और तब से ही किसानों ने अपनी तैयारी जारी रखी है। 26 जनवरी की परेड के लिए टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा, चड़ीगढ़ और पंजाब के ट्रैक्टरों का पहुंचना शुरु हो गया है। और कुछ ट्रैक्टर आ भी रहे है। सारे ट्रैक्टरों को परेड के लिए तैयार किया जा रहा है, झंडे व पोस्टर लगाकर साथ में आंदोलन को लेकर कुछ पक्तिंयां भी लिखी जा रही है।
इस परेड के लिए कुछ नियम भी बनाए गए है, जैसे प्रत्येक 100 मीटर पर एक वॉलिंटियर तैनात होगा, इसलिए करीब एक हजार वॉलिंटियर बिशेष रुप से तैनात किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है। खबर तो ये भी है कि कुछ छात्र शहीद भगत सिंह के नाटक की भी प्रस्तिुति भी देगें। हर एक किसान अपने हक के लिए आवाज उठाएगा। पुलिस क्या करती है ये देखना होगा क्योंकि पुलिस इस परेड को रोकने की कोशिश कर रही है।