नई दिल्ली। पूरे देश में इस समय फिल्म ‘मेजर’ (Major) का फीवर छाया है। आदिवी शेष और सई मांजरेकर को फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए हर तरफ से खूब सराहना मिल रही है। इन कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से तो प्रभावित किया ही है साथ ही इंडस्ट्री से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को भी अपना दीवाना बना लिया है।
हाल ही में अल्लू ने अदिवी और सई को फिल्म में उनकी इम्पैक्टफुल और सेंसिटिव परफॉर्मेंस के लिए जमकर प्रेज किया, जो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की प्रेरणादायक सफर और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान उनकी बहादुरी और बलिदान की कहानी को दर्शाती है।
View this post on Instagram
Jasmin Bhasin जुलाई से शुरू करेंगी अपनी आगामी अनटाइटल्ड बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
सई ने भी जीता दर्शकों का दिल
वहीं फिल्म अदिवी की रील वाईफ के किरदार में 20 साल की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस सई नजर आई है। फिल्म में उन्होंने अपनी मंझी हुई लेकिन पॉवरफुल एक्टिंग इस तरह एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी के रोल को पर्दे पर उतारा है कि दर्शक उनके फैन हो गए है।
View this post on Instagram
वो 5 कारण क्यों Varun Mitra हैं भारत के Harvey Specter!
अल्लू अर्जुन ने की फिल्म की तारीफ
पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन, आदिवी और सई के परफॉर्मेंस से इस कदर इम्प्रेस है कि उन्होंने अदिवि को ‘मैन ऑफ द शो’ और सई को इंपैक्टफुल परफॉर्मर भी कह दिया। इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, “#MajorTheFilm की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। बहुत ही दिल को छू लेने वाली फिल्म। मैन ऑफ द शो आदिवी शेष और सई एक बार फिर अपना जादू बिखेर रहे हैं। निर्देशक शशि टिक्का का बेहतरीन काम। ब्यूटीफुली क्राफ्टेड। दर्शकों को इतना दिल को छू लेने वाला अनुभव देने के लिए महेश बाबू को बहुत-बहुत बधाई और मेरा व्यक्तिगत सम्मान। मेजर: एक कहानी जो हर भारतीय के दिल को छू जाती है।”
Big congratulations to the entire team of #MajorTheFilm. A very heart touching film . Man of the show @AdiviSesh does his magic once again. Impactful support by @prakashraaj ji , Revathi , @saieemmanjrekar, #SobhitaDhulipala & all artists . Mind blowing Bsm by @SricharanPakala
— Allu Arjun (@alluarjun) June 4, 2022
फिल्म Major देखने के बाद दिवंगत मेजर उन्नीकृष्णन की मां ने कही ये बात
दुनियाभर में धूम मचा रही फिल्म
आदिवी शेष इस प्यार से बेहद अभिभूत हैं और फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर में 13 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अल्लू अर्जुन के ट्वीट का जवाब देते हुए, आदिवी शेष ने कहा, “बिग मैन! for ‘AA’LL के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। क्षनम से लेकर मेजर तक आपका सहयोग, कृपा और दया अतुलनीय है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत मायने रखता है। आपने मेरे जन्मदिन (17 दिसंबर) पर पुष्पा का तोहफा दिया था और अब आपने मेजर की सफलता को और भी मधुर बना दिया है।”