Haryana में गजब की शादी, दूल्हा Helicopter से लाया अपनी दुल्हनिया, दादा-दादी को भी कराई आसमान की सैर
Viral Desk | BTV bharat
करनाल सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादी के सीजन में लोग अपने-अपने शौक और बजट के हिसाब से खर्च भी करते है। CM सिटी करनाल में एक ऐसी ही शादी हुई जो दूल्हे के अनोखे शौक के कारण पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. मामला करनाल का है जहां गांव माखू माजरा में हुई इस शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने गाड़ी और घोड़ी से नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से अंबाला की ओर रवाना हुआ। हेलिकॉप्टर से शादी करने पहुंचा दूल्हा पेश से बिजनेस मैन है जिसने अपने दादा के सपनों को साकार करने के लिए हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए रवाना हुआ।
आसपास के गांवों के लोग भी देखने के लिए पहुंचे
गांव मक्कु माजरा से उड़े हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी देखने के लिए पहुंचे। माखू माजरा के रहने वाले दूल्हे सुधीर पांचाल ने बताया कि हमारे दादा का यह सपना था कि हेलिकॉप्टर से मैं अपनी दुल्हन को लेकर आंउ। आज उनके पिता रणधीर पंचाल की बदौलत ही उनके वह दादा सरदार जयपाल पांचाल का सपना पूरा हुआ है।
ये भी पढ़े: Vijayanand Movie Review: कांतारा के बाद एक और बेहतरीन फिल्म विजयानंद, जानिए दर्शको की राय