Carpenter ने की कमाल की कारीगरी Nano Car को बना दिया Helicopter, सड़क पर भर रहा फर्राटा
Viral Desk | BTV bharat
इन दिनों टाटा नैनो के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनके वायरल होने की वजह भी बेहद अनोखी है। दरअसल, आजमगढ़ के एक कारपेंटर सलमान ने टाटा नैनो को हेलिकॉप्टर के डिजाइन में बदल दिया है। हालांकि, ये हेलिकॉप्टर हवा में उड़ने की वजह सड़क पर भागता है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कारपेंटर सलमान ने अपने सपनों को साकार करते हुए ऐसा हेलीकॉप्टर बनाया जो सड़क पर चलता। सलमान ने इसके लिए 4 महीने की कड़ी मेहनत की। साथ ही, इसके लिए 3 लाख रुपए खर्च कर दिए। अब ये नैनो हेलिकॉप्टर देखने वालों के लिए अजूब बन गया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है।
ये हेलिकॉप्टर सड़क पर दौड़ता चलता है
सलमान ने अपने इस टाटा नैनो हेलिकॉप्टर के बारे में बताया कि ये हेलिकॉप्टर सड़क पर दौड़ता चलता है। इलाके के लोगों ने उनसे ऐसे और भी हेलिकॉप्टर बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पीछे उनका उद्देश्य अपने गांव और जिले का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने जीवन में कभी भी हेलिकॉप्टर में नहीं बैठ पाते हैं, उनके लिए एक तोहफा दिया है। उन्होंने सरकार और बड़ी कंपनियों से मांग की है कि वे हमारी मदद करें और हमारे सपनों को उड़ान दें।
स्वदेशी हेलीकॉप्टर की सैर करने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे
सलमान के बनाए गए इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर की सैर करने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं। बारी बारी से लोग इसकी सैर कर रहे हैं। एजेंसी की ओर से फोटो जारी करने के बाद सलमान का देसी हेलिकॉप्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आसपास के गांव वाले भी सलमान के हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सलमान के पास आ रहे हैं।