नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड (Bollywood) में 52 साल पूरे किए है। जो कि अपने आप में ही एक बहुत बड़ी बात है। इस खास बात को लेकर सुपरस्टर ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर करके यादें ताजा की है। इसी के चलते इस खास मौके पर Ef moses ने अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने की खुशी में एक कोलाज बनाया है जिस पर बिग बी ने आभार जताया है।
हेमा मालिनी ने बीएमसी के साथ मिलकर वृक्ष अभियान को किया लॉन्च
सपनें और उम्र का कोई भी संबध नहीं होता है, किसी भी उम्र में सपनों को सच किया जाता है। इस बात को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूरी तरह से सच कर दिखाया है। इतना ही नहीं उम्र के कई पड़ाव पार करने के बाद भी हिट फिल्में देना और दर्शकों के पसंदीदा बने रहना ये हर किसी के बस की बात नहीं होती है, परंतु अमिताभ को आज भी सब काफी पसंद करते है।
View this post on Instagram
बिग बी आज भी सिनेमा की दुनियां में काफी सक्रिय है और साथ में सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव है। अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने खास तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा। साथ में अमिताभ ने लिखा, -’52 साल, आपका धन्यवाद, फिर भी समझ नहीं आ रहा कि इतना समय कैसे बीत गया’। बता दें कि बिग बी द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में उनकी बेहतरीन फिल्मों के अंश दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि सुपरस्टार ने बॉलीवुड में सात हिंदुस्तानी( 1969) फिल्म से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म जंजीर(1973) से मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ का टैग दिया था। इसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्में देते रहे और अपनी खास जगह बॉलीवुड में बनाते रहे।
प्रोड्यूसर ‘रायन स्टीफेन’ का हुआ कोरोना के चलते निधन, सेलेब्स दे रहे है श्रद्धांजलि
इसके अलावा अमिताभ ने इतना ही नहीं उन्होंने ‘बागबान’, ‘मोहब्बतें’, ‘ब्लैक’, ‘पा’, ‘बाबुल’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चीनी कम’, ‘सरकार’, ‘बदला’ जैसी अनगिनत फिल्मो में हटके किरदार निभाए। और इसके साथ बच्चन ने हर उम्र में लोगों की पहली पसंद बनकर लोगों का दिल जीतते रहे।