spot_img
29.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

Amravati Case: गले में 5 इंच गहरा जख्म, दिमाग की डैमेज नस…दिल दहला देगी केमिस्ट उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

नई दिल्ली। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है। जहां एक तरफ कुछ लोग नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग हैं जो नूपुर शर्मा द्वारा की गई इस टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं। इसी समर्थन और आलोचना ने देश में कई वारदातों को जन्म दे दिया है।

पहले उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और अब अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या। कन्हैयालाल की हत्या के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं उमेश कोल्हे केस में मुख्य आरोपी सहित अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी के साथ अब उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Udaipur Case: दुकान में नहीं बल्कि घर में घुसकर कन्हैयालाल की हत्या करने का था ओरिजिनल प्लान, गड़बड़ होने पर बैकअप प्लान भी था तैयार!

चाकू के हमले से दिमाग की नस हो गई थी डैमेज
सामने आई उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिल दहला देने वाली है। पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट में सामने आया है कि चाकू के वार से उमेश के दिमाग की नस डैमेज हो गई थी। इतना ही नहीं, उमेश पर इतनी बुरी तरह से हमला किया गया कि उसकी सांस लेने वाली नली, खाना खाने वाली नली और आखं की नस भी काफी डैमेज हुई थीं।

गले में मिला 5 इंच चौड़ा जख्म
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में सामने आया है कि उमेश के गले में 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा जख्म भी मिला है। उमेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जानकर हर कोई सतब्ध रह गया है।

उदयपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,अपराधियों का पाकिस्तान कनेक्शन

हत्या में शामिल था करीबी दोस्त
जानकारी के मुताबिक, उमेश ने नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के समर्थन में ब्लैक फ्रीडम नाम के वाट्सएप ग्रुप में मैसेज शेयर किया था। इस ग्रुप में हिन्दुओं के साथ-साथ कुछ मुस्लिम सदस्य भी थे। इसी ग्रुप से उमेश का दोस्त यूनुस खान भी जुड़ा हुआ था। यूनुस खान ने उमेश का ये मैसेज देखा और उसे रहबरिया ग्रुप में भेज दिया। इस ग्रुप से उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफान खान भी जुड़ा हुआ था। इसके बाद इरफान ने ही उमेश की हत्या की साजिश रची और अपने साथ पांच और लोगों को जोड़ा। इन सभी को इरफान ने 10-10 हजार रुपए और वारदात की जगह से भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था।

दुकान से घर लौटते वक्त हुई हत्या
21 जून को रात करीबन 10.30 बजे उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी भी दूसरी बाइक से उसके साथ जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में बाइक सवार दो लोग आए और उमेश का रास्ता रोक दिया। इसके बाद एक युवक बाइक से उतरा और उसने धारदार हथियार से उमेश के गले पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गया। इस वार से उमेश बुरी तरह घायल हो गया और सड़क पर गिर गया। खून से लथपथ उमेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 12:07 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 12:07 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 12:07 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 12:07 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles