देसी जुगाड़ वाली E bike पर आया Anand Mahindra का दिल, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज
Viral Desk | BTV bharat
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है वो अपने ट्विटर पर कुछ -कुछ मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। इसके साथ ही इस विचार को भी दर्शाते हैं कि इनोवेशन सभी आविष्कारों की जननी है। इस बार भी उन्होंने ने अपने ट्विटर पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जो कि मजेदार और इनोवेशन वाला है। आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर की।
ड्राइवर समेत 6 लोग बैठ सकते हैं
इसमें उन्होंने अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस से इसकी इंजीनियरिंग को लेकर एक खास सवाल भी पूछे हैं। उन्होने गांव में बनी एक इलेक्ट्रिक बाइक की वीडियो शेयर की है। इसमें ड्राइवर समेत 6 लोग बैठे हैं। सोचिए मात्र 10,000 रुपये की लागत में हमें ऐसी बनी इलेक्ट्रिक बाइक मिल जाए और उसमें एक साथ 6 लोग बैठ पाएं, वो भी सिंगल चार्ज में 150 किमी तक चल सके तो कितना बढ़िया है? उनको ये बाइक बेहद पसंद आई। वीडियो में इस इलेक्ट्रिक बाइक पर ड्राइवर समेत 6 लोग बैठ सकते हैं।
सिंगल चार्ज में 150 किमी जाती है
इसके साथ ये भी बताया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 150 किमी जाती है और 8 से 10 रुपये के खर्च में ये फुल चार्ज भी हो जाती है। इसकी खासियत की बात करें, तो इसमें फीचर्स काफी कम है, लेकिन ये ऑप्शन काफी बढ़िया और नया है। इसकी लागत सिर्फ 10 से 12 हजार रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़े: Midnapore Blast: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की जनसभा से पहले ब्लास्ट, 3 की मौत, 2 गंभीर