Anantnag Encounter News: कर्नल, मेजर और DSP की शहादत पर फूटा लोगों का गुस्सा,लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Breaking desk | BTV bharat
अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मौत के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है। आज जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। कल देर रात की इस घटना के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की है।
बजरंग दल के सदस्यों ने ‘शहीद जवान अमर रहें’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए
राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने ‘शहीद जवान अमर रहें’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कर्नल , मेजर और डीएसपी की मृत्यु पर जम्मू में डोगरा फ्रंट ने भी रोष जाहिर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में बीते दिन आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए
इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को कोकेरनाग में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने सर्च ऑपेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। फिर दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: Kuldeep yadav हैं टीम के सबसे घातक गेंदबाज, पियूष चावला ने बताई बड़ी वजह