Andhra Pradesh: जब मंच Pawan Kalyan ने उतारी चप्पल, बोले- मजाक उड़ाया तो पीटूंगा
Political Desk | BTV Bharat
दक्षिण भारत के फिल्म स्टार और राजनेता पवन कल्याण ने मंच से चप्पल दिखाते हुए अपने विरोधियों को धमकी दी है। जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण ने जगन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी नेताओों और कार्यकर्ताओं को लेकर है, जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे उनको चप्पलों से पीटूंगा। दाईं और बाईं दोनों ही तरफ। दरअसल विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जनसेना के कार्यकर्ताओं ने वाईएसआरसीपी नेताओं पर पत्थरबाजी की थी।
पवन कल्याण ने अपना चप्पल रहाथ में ले लिया
इसके बाद YSRCP ने पवन कल्याण को पैकेज स्टार कहकर मजाक बनाना शुरू कर दिया था । गुंटूर के मंगलागिरि में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पवन कल्याण ने अपना चप्पल रहाथ में ले लिया और कहा कि जो लोग पैकेज स्टार कह रहे हैं, सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके बाद जनसेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
पवन कल्याण को विशाखापट्टनम पुलिस ने नोटिस भी दिया था
इससे पहले पवन कल्याण को विशाखापट्टनम पुलिस ने नोटिस भी दिया था और कहा था कि उनके समर्थकों ने मंत्री पर हमला किया है। इसमें यह भी कहा गया था कि कार्यकर्ताओं पर पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने का आरोप है। इसके बाद कल्याण को जन वाणी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक दिया गया। उनपर 31 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लगाई गई है।
ये भी पढ़े: मम्मा की कंप्लेन करने वाले बच्चे ने MP के Home Minister Narottam Mishra से मांगी गिफ्ट