Ankita Bhandari Murder Case: लोगों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन,गुस्साई भीड़ ने तोड़ी BJP विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी
Breaking Desk | BTV bharat
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर इलाके से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव आज सुबह पुलिस ने चीला नहर से बरामद किया. जिसके बाद शव को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेज दिया गया. एम्स के बाहर लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट भी अस्पपताल पहुंचीं तो उन्हें भी गुस्साए लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. वहां गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी पर हमला करके तोड़ दिया।
अंकिता की मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा
दरअसल, अंकिता की मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि, इस मामले में राजनीति बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी. इसलिए अस्पताल में आ रहे बीजेपी नेता और विधायक को लोग वहां से खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में बीजेपी के नेता का बेटा गिरफ्तार हुआ है. इसलिए बीजेपी रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश व्याप्त
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जहां पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश व्याप्त है, तो वहीं विपक्ष भी अब इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में लगा है। विपक्ष ने यहां सरकार का पुतला फूंका और अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा की मांग की है। कल जहां एक तरफ लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिसोर्ट में तोड़फोड़ की थी तो वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने आज वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी।