Ankita Murder Case Updates:CM Dhami के आश्वासन के बाद NIT घाट पर हुआ अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार
Breaking Desk | BTV Bharat
सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गया है. अंकिता का अंतिम संस्कार NIT घाट पर किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा है कि उन्हें परिवार की मांग मंजूर है. अंकिता ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में काम करती थी जिसकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसका शव नहर से बरामद हुआ था.
पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, अंकिता का परिवार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहा था. अंकिता के पिता एम्स की प्राइमरी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे जिसमें कहा गया था कि मौत पानी में डूबने से हुई है. परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीएम धामी ने उनसे बेटी का अंतिम संस्कार करने की अपील की.सीएम धामी ने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी सभी मांगें मजूर हैं.