नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा ही एक्टिंव रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है। वह अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज को अपलोड करने के साथ ही प्रेरक लाइनें भी पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे ही सोमवार को अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कुछ लाइनस शेयर की जिस पर यूर्जस ने बहुत ही मजेदार जबाव दिया। एक्टर को इस खूबसूरत विचार को उनके फैंस की तरफ से जमकर तारीफ मिल रही है।
क्या आपने देखा Rajkumar-Patralekha का ये खुबसूरत वीडियो…
अनुपम खेर की इस पोस्ट पर उनके एक प्रशंसक ने लिखा- ‘आप ऐसे ही लिखते रहो। दिन अच्छा गुजर रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पर ताज्जुब की बात है कि दोनों को बराबर इस्तेमाल करना किसी को आता नहीं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘आपने बहुत सुंदर लाइनें लिखी हैं सर।’ एक अन्य यूजर ने उनके इस विचार को ग्रेट बताया है।
View this post on Instagram
अनुपम खेर के इस पोस्ट को दस हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रेरक वाक्य लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था- जहां तक रास्ता दिख रहा है, वहां तक चलिए। आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।’ उनके इस विचार को भी उनके प्रशंसकों ने जमकर प्यार दिया था।
क्या तीसरी शादी के लिए तैयार है Aamir Khan?,तो इनके साथ लेंगे फेरे !
गौरतलब है कि फिल्मों में अपने अलग तरह के किरदार और अभिनय के लिए जाने जाने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी के साथ संवाद के भी कई वीडियो अपलोड करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां दुलारी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनकी मां द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर अपने विचार रख रही थीं। अनुपम ने लिखा था कि मां का कहना है, अच्छा किया इस फिल्म में तूने काम किया। यह तेरा फर्ज था! दुनिया भर में रह रहे कश्मीरियों के लिए! यह कहानी सबको पता लगनी चाहिए। ऐसे ही आए दिन अनुपम खेर आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।