ANURADHA PAUDWALने चौक में दी LATA MANGESHKAR को श्रद्धांजलि,कहा- लता जी को PM ने उचित सम्मान दिया
Breaking Desk | BTV bharat
देश के प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल आज लता चौक पहुंची। उन्होंने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लता मंगेशकर चौक के शिलापट पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अनुराधा पौडवाल भावुक हुईं। उन्होंने अपनी गुरु का चौक बनवाने के लिए PM नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अनुराधा ने कहा, ”लता जी को PM ने उचित सम्मन दिया है, यह बहुत ही अच्छी बात है।
मैं जब भी अयोध्या आती हूं, रामलला का आशीर्वाद लेती हूं
मैं जब भी अयोध्या आती हूं, रामलला का आशीर्वाद लेती हूं। राम मंदिर निर्माण शुरू होने से लोगों में अयोध्या को लेकर बहुत उत्साह है, यह बहुत अलौकिक चीज है।’ अनुराधा ने कहा ने कहा, ”मंदिर निर्माण होगा तो पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे। पूरी दुनिया की निगाहें लगी हैं कि कब राम मंदिर बने और वह दर्शन करने के लिए आएं।” लता चौक पहुंची पद्मश्री अनुराधा पौडवाल का अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने स्वागत कर लता चौक का भ्रमण कराया।